• Fri. Dec 5th, 2025

आशु की ‘मुस्कान’ जगा रही लोगों के दिलों में भरोसे की लौ

लुधियाना 17 जून 2025 : लुधियाना वेस्ट में चुनावी माहौल गर्म है। हर गली में नारे हैं, हर चौक पर पोस्टर हैं। लेकिन इन सबसे अलग एक चेहरा है जो जब स्पीच करता है तो लोग उसे सुनने के लिए बरसात में भी भीग जाना चाहते है और जब चुप रहता है तो एक मुस्कान के साथ बिना शब्दों के भी जनता से जुड़ जाता है। राजनीति में बहुत चेहरे होते हैं लेकिन बहुत कम मुस्कानें ऐसी होती हैं जो सच्ची लगती हैं। कांग्रेस कैंडिडेट आशु की मुस्कान उनमें से एक है। 

पिछले 5 महीने की चुनावी भागदौड़ के बीच हल्के के हर घर तक आशु दस्तक दे चुके हैं। आशु से मिलने के बाद लोगों में यही चर्चा है न दिखावा, न बनावटीपन। जब आशु अपने हल्के के लोगों के बीच चलते हैं, तो वो किसी नेता की तरह नहीं, बल्कि एक अपने जैसे लगते हैं। बी.आर.एस. नगर वासी दिनेश महतानी कहते हैं कि सियासत में चेहरे बदलते हैं लेकिन जो दिलों में बस जाए  वो नेता नहीं परिवार का हिस्सा बन जाता है और आशु भी ऐसे ही हैं। 

राजगुरु नगर की महिला अश्मित कौर ने कहा कि चुनावों में अक्सर लोग नारों और वादों से थक जाते हैं लेकिन इस बार लोगों को उम्मीद एक मुस्कान से है उस मुस्कान से जिसमें सालों की सेवा की सच्चाई है, दुख-सुख का साथ है और भरोसे का एहसास है। इलाकावासी कहते हैं कि चाहे आशु बड़े नेता हैं लेकिन हमारे साथ इनका रिश्ता वैसा ही रहा है।

दुकानदार उन्हें नाम से पुकारते हैं और बुज़ुर्ग दुआ देते हैं। यहां तक कि उनको देखते ही बच्चे उनके साथ सेल्फी लेने को क्रेजी हो जाते हैं। एक बुजुर्ग सतनाम सिंह का कहना है कि आशु की यही पहचान है कोई भाषणबाजी नहीं, कोई झूठा वादा नहीं सिर्फ एक रिश्ता बनाया है जो दृढ़ विश्वास से बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *