लुधियाना 23 अक्टूबर 2025 : लुधियाना के जमालपुर गांव में बुधवार देर रात को गैस सिलेंडर का रेगुलेटर फटने के कारण 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला बुरी तरह से झुलस गई है।
हादसे के दौरान पारिवारिक सदस्यों ने मौके पर लगी आग पर तुरंत काबू पा लिया। जिस कारण जानलेवा हादसा घटित होने से बचाव हो गया। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला स्वर्णपुरी जो रात के समय घर में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। इस दौरान गैस सिलेंडर के साथ रेगुलेटर सही तरह से नहीं लगने के कारण सिलेंडर से गैस लीक करने लगी। इस कारण घर में भयानक आग लग गई। हादसे के कारण मौके पर भगदड़ मच गई और परिवार द्वारा किसी तरह से आग पर काबू पाया गया और बुरी तरह से झुलसी महिला को इलाज के लिए लुधियाना के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया है।
