• Fri. Dec 5th, 2025

उद्धव ठाकरे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, प्रकाश आंबेडकर ने कोर्ट से लगाई याचिका

मुंबई 03 दिसंबर 2025 : माजी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद पवार द्वारा दिए गए पत्र के संबंध में कोरेगांव भीमा आयोग ने पहले ही नोटिस जारी की थी। लेकिन नोटिस के बावजूद ठाकरे या उनके किसी प्रतिनिधि ने मंगलवार को आयोग में हाजिरी नहीं दी।

इस पर प्रकाश आंबेडकर के वकीलों ने आयोग में आवेदन दाखिल किया है कि ठाकरे के नाम अटक वॉरंट जारी किया जाए। आयोग इस पर अब निर्णय करेगा।

मामले का विवरण:
कोरेगांव भीमा दंगों की सुनवाई जारी है। तत्कालीन मुख्यमंत्री ठाकरे को शरद पवार ने दंगों से संबंधित पत्र दिया था। आयोग ने आदेश दिया था कि पत्र की एक प्रति पवार से प्राप्त कर ठाकरे उपलब्ध कराएं। पवार ने बताया कि उनके पास यह उपलब्ध नहीं है। इसके बाद पत्र की प्रति ठाकरे को उपलब्ध कराने का आवेदन दिया गया।

ठाकरे को नोटिस देकर पत्र मांगने के बावजूद कोई सकारात्मक उत्तर नहीं आया। पिछली सुनवाई में आयोग ने कहा था कि अगर अटक वॉरंट जारी नहीं किया जाए तो उसका कारण बताएं। मंगळवार को ठाकरे या उनके प्रतिनिधि हाजिर नहीं हुए और उनका पक्ष भी पेश नहीं किया गया।

इन परिस्थितियों में आंबेडकर के वकीलों ने आवेदन किया है कि ठाकरे के खिलाफ अटक वॉरंट जारी करना न्यायसंगत और आवश्यक है। आयोग ने अभी इस पर निर्णय नहीं दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *