• Fri. Dec 5th, 2025

सोना-चांदी महंगा या सस्ता? यहां देखें आज के ताज़ा भाव

जालंधर 27 नवंबर 2025 : सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए गुरुवार को नए रेट जारी हुए है।   दरअसल,  जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार  गुरुवार  को 24 कैरट सोने की कीमत 129,000 दर्ज की गई है जबकि मंगलवार को 24 कैरट सोना 129,200 रिकार्ड हुआ था। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 119,970 है । बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 125,780 दर्ज की गई है। 

उधर, MCX पर  सोना का भाव 0.38 फीसदी लुढ़क कर 1,25,455 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी की कीमत में 0.17 फीसदी की गिरावट आई है, ये 1,60,990 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *