• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में फिर एनकाउंटर, बारिश के बीच गूंजीं गोलियां

पंजाब 21 जुलाई 2025 पंजाब में एक बार फिर एनकाउंटर की खबर सामने आ रही है। इस दौरान सीआईए स्टाफ मोहाली और आरोपियों के बीच  ताबड़तोड़ गोलियां चली। सीआईए स्टाफ मोहाली द्वारा 10 जुलाई को फिरौती के लिए एक व्यक्ति के कार्यालय पर हुए हमले के सिलसिले में आज मुठभेड़ की गई। सीआईए स्टाफ ने आज चप्पड़चिड़ी के पास एनकाउंटर के बाद बब्बर खालसा से जुड़े एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया। इस एनकाउंटर के दौरान, मूसलाधार बारिश के बीच दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। आरोपी गुरप्रीत गोपी ने पहले पुलिस पर गोली चलाई।

जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में एसपीडी सौरव जिंदल ने बताया कि पुलिस इस मामले में 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि चौथे आरोपी की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता को पहले बब्बर खालसा के नाम पर फिरौती की धमकी दी गई और जब फिरौती की रकम नहीं दी गई, तो आरोपियों ने उसके कार्यालय के बाहर गोलीबारी कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *