• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब में फिर हुआ एनकाउंटर, ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार

तरनतारन 01 मार्च 2025 पंजाब में पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों के एनकाउंटर किए जा रहे हैं। इस बीच तरनतारन से एक और एनकाउंटर की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार नौशहरा पन्नुआं के पास बदमाशों का एनकाउंटर किया गया है। पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों को रोकने की कोशिश की पर बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में बदमाशों पर फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों को गोलियां लग गई।  

इसके बाद पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें दो बदमाश घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश विदेश में बैठे गैंगस्टर सतनाम सिंह सत्ता और जेल में बंद गोपी नंबरदार के इशारे पर काम करते हैं। घायल बदमाशों की पहचान अर्शदीप और रॉबिन के रूप में हुई है, जबकि तीसरे की पहचान करणदीप सिंह के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *