• Fri. Dec 5th, 2025

अनिल विज ने श्रम कोर्ट बनाने का किया ऐलान, मजदूरों को मिलेगा न्याय

अंबाला 22 मई 2025 : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान ने तो बिकना ही है, वह आटा, दाल चावल के भाव भी आसमां छू गए है। वहीं BSF द्वारा जम्मू सीमा पर नष्ट की गई चौकियों को लेकर विज बोले कि अभी हमने पहले ही कहा था जब तक आतंकवादी खत्म नहीं होते तब तक लड़ाई जारी रहेगी।इस दौरान वी बोले कि कांग्रेस को सहन नहीं हो रहा की ये किसी की तरह पाकिस्तान की शह पर हमारे युद्ध के नायकों को नीचा दिखाना चाहते है।

अनिल विज ने श्रम कोर्ट बनाने का किया ऐलान

वहीं, श्रम मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में 26 अलग अलग जगह पर श्रम कोर्ट बनाने का ऐलान किया है जिसके लिए मंजूरी भी मिल गई है विज का कहना है कि इनकी मदद से मजदूरों को काफी फायदा मिलेगा और उन्हें न्याय के लिए धक्के है खाने पड़ेंगे।

कांग्रेस पर विज ने किया पलटवार 

कांग्रेस ने देश भर के सदस्यों की मीटिंग बुलाई है, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार को घेरने के लिए टीम 140 बनाने का ऐलान किया है जिसपर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस वालों को बहुत तकलीफ है कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में इतने कम समय में काफी बड़ी उपलब्धि हासिल की है, दुश्मनों के कई ठिकानों को नष्ट किए है। अब ये कांग्रेस को सहन नहीं हो रहा की ये किसी की तरह पाकिस्तान की शह पर हमारे युद्ध के नायकों को नीचा दिखाना चाहते है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच UAE या साउथ अरब में शांति से बात हो सकती है जिसपर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अब पाकिस्तान वाले क्या क्या ख्याली पुलाव बना रहे है ये नहीं पता वो अपनी एक भी बात पर अडिग नहीं है रोज कॉन्फ्लिक्ट बयान दे रहे है इसलिए उनकी बातों पर कोई जवाब नहीं दिया जा सकता। वहीं पाकिस्तान अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए पाकिस्तान 40 हजार करोड़ का कर्ज लेने को तैयार है जिसपर तंज कसते हुए विज ने कहा कि पाकिस्तान ने तो बिकना ही है अब कौन कौन खरीददार मैदान में है वो देखने की बात है, महंगाई कई गुनाह ज्यादा बढ़ गई है रोजमर्रा की चीज जैसे आलू आटा दाल चावल सब महंगा हो गया है पाकिस्तान में सिंध अलग होना चाहते हैं तो उन्हें नहीं लगता कि ये साथ रह पाएंगे।

BSF ने जम्मू सीमा पर पांच पाकिस्तानी चौकियां नष्ट की, आतंकियों का एक लॉन्च पैड भी ख़त्म जिसपर बोलते हुए विज ने कहा कि बिल्कुल करेंगे मोदी जी ने ऐलान किया है कि हमने सीजफायर की है लड़ाई खत्म नहीं की लड़ाई उस दिन खत्म होगी जिस दिन एक एक उग्रवादी खत्म होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *