• Fri. Dec 5th, 2025

भड़के ग्रामीणों ने पावर हाउस को जड़ा ताला, 5 गांवों के लोग परेशान

चरखी दादरी 30 जनवरी 2025 : दादरी के गांव काकड़ोली सरदारा के बिजली सब स्टेशन में 6.3 MVA की जगह 12.5 MVA का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर 5 गांवों के ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली सब स्टेशन पर नारेबाजी कर बिजली निगम के खिलाफ रोष जताया। साथ ही मौके पर पहुंचे जेई को XEN के नाम ज्ञापन सौंपते हुए स्थाई समाधान नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी थी।

बता दें कि कुछ माह पहले काकड़ोली सरदारा बिजली सब स्टेशन में लग 6.3 MVA का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। उसके बाद बिजली निगम ने इतनी क्षमता का ट्रांसफार्मर यहां अस्थायी तौर पर रखा था। जिसके बाद भी कई गांवों में बिजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो पा रही है। गांव काकड़ोली सरदारा, काकड़ोली हुक्मी, काकड़ोली हट्ठी व गोपी आदि ग्रामीण काकड़ोली सरदारा के सरपंच प्रतिनिधि रणबीर सिंह व आनंद वालिया की अगुवाई में बिजली सब स्टेशन पहुंचे और ताला लगाकर रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग है कि बिजली निगम अधिकारी पावर सब स्टेशन के लिए 6.3 MVA की बजाय 12.5 MVA क्षमता का ट्रांसफार्मर मंगवाकर लगवाए।

ग्रामीणों ने कहा कि अगर उनकी मांग को नजरअंदाज किया गया तो वो और कड़े कदम उठाने को विवश होंगे। इस दौरान निगम के JE धर्मपाल मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनको ज्ञापन सौंपा। JE के सकारात्मक आश्वासन देने के बाद ही ग्रामीणों ने सब स्टेशन का ताला खोला। वहीं ग्रामीणों ने जेई को XEN के नाम ज्ञापन सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *