• Fri. Dec 5th, 2025

पंजाब के गांव में एक ऐलान से मची भगदड़, हालात बने तनावपूर्ण

पातड़ां 11 सितंबर 2025 सब डिवीजन पातड़ां के गांवों से होकर गुजरने वाली घग्गर नदी का जलस्तर पिछले करीब एक हफ्ते से घटने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज सुबह हरचंदपुरा के पास घग्गर नदी में अचानक दरार (पाड़) पड़ गई, जिससे गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। दरार पड़ने की घोषणा गांवों में कर दी गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग नदी की ओर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार खनौरी हेडवर्क्स पर पानी का स्तर खतरे के निशान से करीब अढ़ाई फुट ऊपर लगातार बह रहा है। सुबह 6 बजे पानी का स्तर 750.6 फुट और 14,450 क्यूसेक मापा गया। इस स्थिति को देखते हुए हरचंदपुरा के खेतों में जब घग्गर का पानी निकलना शुरू हुआ, तो किसानों ने खुद मेहनत करके नदी में पड़ी दरार को भरना शुरू कर दिया। स्थानीय लोग इस समय प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि इसी तरह दिल्ली-जम्मू कटरा एक्सप्रेसवे के शुत्राणा नजदीकी गांव – शुत्राणा, रसौली, नाईवाला, जोगेवाल, गुलाहड़, होतीपुर और नवां गांव – के किसान भी बांध को मजबूत करने में 24 घंटे से जुटे हुए हैं। वहां भी खतरा बरकरार बना हुआ है। किसानों की धड़कनें तेज हो चुकी हैं। इसी कारण अलग-अलग गांवों के लोग लगातार नदी पर नज़र रख रहे हैं। किसान अपनी फसलें बचाने के लिए दिन-रात डटे हुए हैं और दर्जनों गांवों के लोग अपने दम पर घग्गर के किनारों को मजबूत करने में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *