• Wed. Jan 28th, 2026

Amritsar Airport: फ्लाइट आगमन पर मचा हड़कंप, यात्रियों की बढ़ी बेचैनी

अमृतसर 17 अक्टूबर 2025 : श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर DRI अमृतसर जोनल की टीम की तरफ से दुबई से अमृतसर आए दो यात्रियों के समान से लगभग एक करोड़ रुपए की कीमत का सोना जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार दोनों यात्रियों ने अपनी कार्गो पैंट के अंदर सोना छुपाया हुआ था, जो  सोने की चैन , कड़ा , हाथ में पहनने वाली अंगूठियां आदि के रूप में था।

PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले भी करोड़ों रुपए के सोने की स्मगलिंग के मामले में कस्टम विभाग का एक फराश पकड़ा जा चुका है। आमतौर पर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग का एयर इंटेलीजेंस विंग व अन्य स्टाफ ही सोना आदि जब्त करने की कार्रवाई करता है लेकिन DRI की इस कार्रवाई ने एक बार फिर से कस्टम विभाग की कारगुजारी पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं क्योंकि अकेला फराश सोने की स्मगलिंग की हिमाकत नहीं कर सकता है। अब देखना यह है कि इस मामले में अगली जांच के दौरान क्या खुलासा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *