अजनला 25 सितंबर 2025 : अजनाला और रमदास इलाकों में आई भयानक बाढ़ से हुई तबाही को लेकर अजनाला के गांव फुल्लेचक्क के गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सिंह ‘गुरु के वजीर’ का बड़ा बयान सामने आया है। ग्रंथी अमृतपाल सिंह ने कहा कि गांव की ओर से उन्हें आधे साल बाद दी गई संग्रह सेवा नहीं लेंगे।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने परिवार से सलाह-मशविरा करने के बाद यह फैसला लिया है। ग्रंथी जी ने गांववासियों और समस्त संगत से अपील की कि उन्हें दी गई आधे साल की संग्रह राशि बाढ़ पीड़ितों के हित में इस्तेमाल की जाए, ताकि बर्बाद हुई फसलों, मृत मवेशियों और लोगों के घरों को हुए नुकसान की कुछ भरपाई हो सके।
