• Fri. Dec 5th, 2025

मराठा आंदोलन पर बोले अमित ठाकरे: आरक्षण का नतीजा वक्त बताएगा

मुंबई 01 सितंबर 2025 : मराठा समाज को OBC आरक्षण दिलाने के लिए 29 अगस्त से मुंबई के आज़ाद मैदान में मनोज जरांगे पाटिल के नेतृत्व में आमरण अनशन आंदोलन चल रहा है। इस आंदोलन में मराठा समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हैं और समाज के विभिन्न घटक आंदोलनकारियों की मदद कर रहे हैं। राजनीतिक नेताओं का भी समर्थन मिल रहा है और कुछ दलों के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से इसमें शामिल हैं।

इसी बीच, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के पुत्र अमित ठाकरे ने भी मराठा आरक्षण आंदोलन पर अपनी भूमिका स्पष्ट की और मनसे कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए।

अमित ठाकरे ने कहा कि, “मुंबई में राज्य के कोने-कोने से हजारों मराठा भाई आंदोलन में शामिल हुए हैं। मराठा आरक्षण का निर्णय सरकार के हाथ में है, इसका नतीजा क्या होगा यह वक्त बताएगा। लेकिन आज जो यहां खड़े हैं, वे हमारे अपने भाई हैं। ये किसान हैं, मजदूर हैं, छोटे जमीन पर जीवन चलाने वाले हैं, शिक्षा के लिए संघर्ष कर रहे युवा हैं। ये समाज के हर स्तर की अपनी ही माणसं हैं। ये अपने घर, गांव, खेत से दूर आकर आंदोलन कर रहे हैं। उन्हें कोई कमी न हो, उनके बच्चों और माता-पिता की चिंता न दिखे, यह हमारी जिम्मेदारी है।”

अमित ठाकरे ने आगे कहा, “मनसे के प्रत्येक कार्यकर्ता को स्पष्ट निर्देश हैं कि जब जरूरत पड़े, उन्हें भोजन-पानी दें। इलाज में किसी प्रकार की अड़चन न आने दें। उनकी सुरक्षा और रहन-सहन का ध्यान रखें। कोई भी मराठा भाई ऐसा न हो जिसे लगे कि वह मुंबई में अकेला है। उनका संघर्ष भले ही आरक्षण के लिए हो, लेकिन वे हमारी जिम्मेदारी हैं। यदि हम सभी उनके साथ खड़े होंगे, तो उनका मनोबल दोगुना होगा। मुझे विश्वास है कि हमारे हर महाराष्ट्र सैनिक इस भावना के साथ खड़ा होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *