• Fri. Dec 5th, 2025

दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद गृह मंत्री अमित शाह का गुजरात दौरा हुआ रद्द

अहमदाबाद 13 नवंबर 2025 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बृहस्पतिवार का निर्धारित गुजरात दौरा रद्द कर दिया गया है। भाजपा पदाधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। हालांकि, दौरा रद्द किए जाने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि गृह मंत्री राष्ट्रीय राजधानी में हुए कार विस्फोट के बाद की स्थिति से निपटने में व्यस्त हैं। 

शाह का 13 नवंबर को साबरमती रिवरफ्रंट इवेंट सेंटर में ‘‘अहमदाबाद फूड फेस्टिवल” और ‘‘अहमदाबाद इंटरनेशनल बुक फेस्टिवल” 2025 का उद्घाटन करने का कार्यक्रम था। 

भाजपा नेता एवं गांधीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रवक्ता बिमल जोशी ने बताया कि गृह मंत्री को मेहसाणा के बोरियावी स्थित दूधसागर डेरी में उद्घाटन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया गया था। जोशी ने कहा, ‘‘शाह का अहमदाबाद और मेहसाणा दौरा रद्द कर दिया गया है। 

संभावना है कि केंद्रीय मंत्री बोरियावी में होने वाले कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हो सकते हैं।” सोमवार शाम लाल किला के पास एक कार में हुए जबरदस्त विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। बाद में, शाह ने घटनास्थल का दौरा किया था। उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में सुरक्षा स्थिति की दो बार समीक्षा की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *