पंजाब 10 अप्रैल 2025 : लगातार बढ़ रहे तापमान को देखते हुए पंजाब में हीट वेव अर्ल्ट जारी हो चुका है। पंजाब के विशेष सचिव हरप्रीत सिंह सूदन ने सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रैंस कर जिलों में गर्मी की स्थिति जानी और कहा कि हीट वेव से बचाव के लिए समय पर उचित कदम उठाए जाएं।
गर्मी के मौसम को देखते हुए पब्लिक के लिए तुरंत एडवॉयजरी जारी की जाए। गर्मी के महीनों में गर्म हवाओं से तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुँच जाता है तो यह मानव शरीर के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। अत्यधिक गर्मी में हीट स्ट्रॉक होना या लू लगना आम बातें हैं। इससे बचाव के लिए पब्लिक को जागरूक किया जाए और स्थिति पर पूरी नजर रखी जाए।
सूदन ने कहा कि हीट वेव का असर अप्रैल से जून माह तक लगातार रहता है, इसलिए इन दिनों में घरों से बाहर निकलने से पहले हर जोखिम को कवर करना चाहिए। उन्होंने हैल्थ विभाग अधिकारियों को हर समय एकशन मोड पर रहने के निर्देश दिए ताकि किसी भी आपात स्थिति पर तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जा सके। मीटिंग में एसडीएम दिव्या पी, ईओ पूनम भटनागर, खेतीबाड़ी अधिकारी गुरप्रीत सिंह सिद्धू इत्यादि मौजूद थे।
