पंजाब 12 मई 2025 : पंजाब में कल शाम के समय कई इलाकों में आई आंधी और बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार मौसम विभाग के अनुसार आज भी कई जिलों में आंधी-तूफान और बिजली गिर सकती है। इसके साथ ही पंजाब के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं इसके बाद फिर तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की जाएगी।
आपको बता दें कि 11 मई को दिन के समय निकली चिलचिलाती धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। वहीं शाम के समय कई जिलों में अचानक मौसम बदला और आंधी के बाद बारिश आई। इसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिससे लोगों को राहत मिली।
