• Fri. Dec 5th, 2025

जालंधर में अलर्ट, लोगों से सतर्क रहने की अपील

जालंधर 05 जुलाई 2025जालंधर वासियों के लिए चिंता भरी  खबर है। दरअसल, डेंगू की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘हर शुक्रवार डेंगू पर वार’ अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमों में जिले के विधिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरुक करते हुए सर्व किया और इस दौरान उन्हें 21 स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिला।

जानकारी के अनुसार उक्त 25 टीमों ने 3,455 घरों जाकर कुल 7,045 कंटेनर चैक किए और इस दौरान उन्हें 21 स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लारया मिला जिसे टीमों ने तुरंत नष्ट करते हुए मच्छर मार दवाई का स्प्रे किया। इसी के साथ सिविल सर्जन डॉ गुरमीत लाल ने विभाग के कर्मचारियों एवं नर्सिंग स्टूडेंट्स के साथ जाकर जसवंत नगर क्षेत्र का दौरा करके लोगों को जागरुक किया। 

इस दौरान उन्होंने लोगों को डेंगू से बचाव संबंधी समझाते हुए बताया कि डेंगू का मच्छर खड़े हुए साफ पानी में पैदा होता है इसलिए हम सब का फर्ज है कि हम अपने कूलरों का पानी हफ्ते में एक बार अवश्य बदलें और घरों के आसपास प्रांगण एवं छतों पर पानी इकट्ठा न होने दें।पुराने टायर एवं टूटे हुए गमले तथा बर्तन इत्यादि खुले स्थानों पर न रखें क्योंकि उनमें पानी इकट्ठा होने की संभावना हर वक्त बनी रहती है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को डेंगू का कोई लक्षण नजर आए तो यह तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से परामर्श करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *