पंजाब 08 मई 2025 : बीते कुछ दिनों से पंजाब का मौसम काफी सुहाना हो गया है यानी लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। अप्रैल में गर्मी से लोगों के पसीने छूट गए थे वहीं अब मई की शुरुआत से तापमान में गिरावट आई है। बीते दिनों से पंजाब के कई राज्यों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब के कई जिलों में बारिश की संभावना है।
विभाग के अनुसार 10-11 मई को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके अनुसार अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, होशियारपुर, रोपड़, नवांशहर, मोहाली, पटियाला, बरनाला, संगरूर, गुरदासपुर और फतेहगढ़ साहिब अलर्ट जारी किया गया है। यहां बिजली व तूफान की चेतावनी जारी की गई है। वहीं अगले 3 दिन पंजाब के तापमान में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी और गरज के साथ बारिश हो सकती है।
