• Fri. Dec 5th, 2025

ब्यास किनारे रहने वालों के लिए अलर्ट! बिगड़ते हालात बढ़ा रहे खतरा

कपूरथला 28 अगस्त 2025 :  कपूरथला के डिप्टी कमिश्नर श्री अमित कुमार पंचाल ने ब्यास नदी में बढ़ते पानी के स्तर को देखते हुए प्रभावित मंड क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाएं। उन्होंने कहा कि लोगों की जान की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए जो लोग अभी भी प्रभावित क्षेत्रों में अपने घरों में रह रहे हैं, वे तुरंत बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

डीसी ने बताया कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एस.डी.आर.एफ. की टीमें लगातार काम कर रही हैं। लोगों को चाहिए कि वे इन टीमों की सहायता लें। उन्होंने यह भी कहा कि पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में लोगों को एहतियात बरतनी चाहिए। आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने राहत केंद्र बनाए हैं। इनमें सुल्तानपुर लोधी के लाख वरियाह के सरकारी स्कूल और मंड कूका (ढिलवां मंड क्षेत्र) के गुरुद्वारा साहिब में व्यवस्था की गई है। इन केंद्रों पर प्रभावित लोगों के लिए ठहरने, राशन, दवाइयों आदि का पूरा प्रबंध किया गया है।

डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें और किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें:
जिला स्तर हेल्पलाइन – 01822-231990, 62800-49331
सुल्तानपुर लोधी – 01828-222169
भुलथ – 01822-271829

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *