• Fri. Dec 5th, 2025

विदेश जाने वाले पंजाबियों के लिए अलर्ट, भारतीय दूतावास की चेतावनी

जालंधर 30 जून 2025 विदेशों में भारतीय नागरिकों के साथ नौकरी के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच भारत सरकार के बैंकॉक स्थित दूतावास द्वारा एक अहम एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि भारतीय नागरिकों को थाईलैंड में मोटी तनख्वाह वाली नौकरियों का झांसा देकर उन्हें डिजिटल मार्केटिंग या सेल्स जैसी पोस्टों के लिए भर्ती किया जा रहा है।

यह भर्ती मुख्य रूप से भारत, दुबई और बैंकॉक में बैठे कुछ फर्जी एजेंटों द्वारा की जा रही है। ये एजेंट युवाओं को ज्यादा वेतन, होटल में रहने की सुविधा, वापसी की टिकट और वीज़ा सुविधा जैसे बड़े लालच देकर फंसाते हैं। दूतावास के अनुसार, असल में ये नौकरियां कॉल सेंटर फ्रॉड और क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी से जुड़ी होती हैं। इन नौकरियों के नाम पर भारतीय नागरिकों को गैरकानूनी तरीके से म्यांमार की सीमा पार करवा कर बंधक बना लिया जाता है, जहां उनसे बेहद कठिन हालातों में जबरन काम करवाया जाता है।

गैरकानूनी तरीके से देश में प्रवेश करने के कारण कई भारतीयों को थाईलैंड प्रशासन द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है। दूतावास ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो भारतीय नागरिक Visa on Arrival लेकर थाईलैंड जाते हैं, उन्हें वहां काम करने की अनुमति नहीं होती और न ही इस वीज़ा पर कोई वैध वर्क परमिट दिया जाता है। इसलिए लोगों को ऐसे झूठे वादों में फंसने से बचने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति विदेश में रोजगार के लिए जाना चाहता है, तो सबसे पहले उस कंपनी और उसकी पृष्ठभूमि की पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें, और पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही विदेश जाने का निर्णय लें, ताकि किसी भी तरह की ठगी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *