लुधियाना 02 अक्टूबर 2025 : वाहन चालकों को लिए खास खबर सामने आई है। आज मनाए जा रहे दशहरा मेलों के संबंध में ट्रैफिक पुलिस द्वारा दोपहर 12 बजे के बाद दरेसी इलाके के आसपास चार पहिया वाहनों की एंट्री बंद की गई है। इसके साथ ही शहर के सबसे प्राचीन और विशाल दरेसी के दशहरा मेले के लिए पार्किंग और डायवर्शन प्वाइंट जारी किए गए है।
दरेसी मेला देखने आने वाले लोगों के लिए कपूर अस्पताल की पार्किंग, नगर निगम की मल्टी स्टोरी पार्किंग के साथ-साथ किताब बाजार की पार्किंग चिन्हित की गई है। इसी प्रकार पुरानी सब्जी मंडी कपूर अस्पताल चौक, मालीगंज चौक, मीना बाजार चौक और वेद मंदिर चौक से डायवर्शन लगाई जाएगी।
