• Fri. Dec 5th, 2025

अमृतसरवासियों के लिए अलर्ट! प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

अमृतसर 14 जून 2025 अंबरसरिए सावधान रहें, जिले में कोरोना महामारी एक बार फिर पैर पसारने लगी है। सरकारी मेडिकल कालेज की लैब में करवाए गए टैस्ट में से आज एक गर्भवती महिला और माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एक लैब अटेंडेंट की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दोनों मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। इससे पहले एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी को लेकर एडवाइजरी जारी की है और लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और मास्क पहनने की अपील की गई है।

जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी पिछले दिनों धीरे-धीरे फैलने के बाद अब फिर से सक्रिय हो रही है। सरकारी मेडिकल कालेज के अधीन सरकारी लैब में दो महिलाओं की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इनमें एक महिला और एक गर्भवती महिला बेबे नानकी मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल की ओ.पी.डी. में जांच के लिए आई थी। एकता नगर की 24 वर्षीय गर्भवती महिला को खांसी-जुकाम होने पर टैस्ट करवाया गया तो उसकी रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा दूसरी महिला सरकारी मेडिकल कॉलेज के माइक्रो विभाग में लैब अटेंडेंट के पद पर तैनात है। महिला को काफी समय से खांसी आ रही थी। टेस्ट करवाया तो कृपाल कॉलोनी मजीठा रोड की 29 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी आज लैब से पॉजिटिव आई है। गुरु नानक देव अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. कर्मजीत सिंह ने बताया कि दोनों मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले माह में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। पिछले 60 दिनों में सरकारी मेडिकल कॉलेज की लैबोटरी में लगभग 200 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। हर दिन 2 से 4 सैंपल गुरु नानक देव अस्पताल में जांच के लिए सरकारी मैडीकल कॉलेज की लैबोटरी में भेजे जा रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि पॉजिटिव मरीजों के संबंध में उचित जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जा रही है। फिलहाल देश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आज पंजाब में एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में मामूली वृद्धि देखी गई है। इस संदर्भ में लोगों की सुरक्षा के लिए एहतियाती सलाह जारी की जाती है। हालांकि पंजाब राज्य में स्थिति नियंत्रण में है और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है, फिर भी नागरिकों को संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बुनियादी सुरक्षा सावधानियों को अपनाने की सलाह दी जाती है।

विभाग के अनुसार वृद्ध, गर्भवती महिलाएं, बीमार या कमज़ोर प्रणाली वाले लोगों को भीड़भाड़ वाली या बंद जगहों पर मास्क पहनना चाहिए। खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल, टिशू या अपनी कोहनी के ढकें। अगर आप बीमार हैं या सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो मास्क पहनें और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

सिविल सर्जन को पॉजिटिव मामलों की जानकारी नहीं

इस संबंध में जब सिविल सर्जन डा. किरनदीप कौर से आज पूछा गया कि आज तक कोरोना के कितने पॉजिटिव केस सामने आए हैं तो उन्होंने कहा कि आज तक कोई भी केस पॉजिटिव नहीं आया है जबकि गुरु नानक देव अस्पताल में आज कोरोना पॉजिटिव के 2 केस और पिछले महीने 1 केस सामने आया था। अफसोस की बात है कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर रहा है, लेकिन कोरोना के आने वाले मामलों से विभाग बेखबर है। विभाग की उपरोक्त कारगुजारी को देखते हुए कई सवाल उठते हैं कि क्या विभाग जानबूझ कर कोरोना महामारी के मामलों से अनजान बन रहा है या फिर जनता से सच्चाई छिपाने के लिए साजिशें रची जा रही हैं।

इंडियन मेडिकल एसो. ने भी पंजाब सरकार को अपना समर्थन देने की घोषणा की

इंडियन मैडीकल एसोसिएशन के पब्लिक रिलेशन अधिकारी एवं सचिव डॉ. नरेश चावला ने कहा कि हर परिस्थिति में एसोसिएशन के विभिन्न निजी अस्पतालों ने हमेशा पंजाब सरकार का साथ दिया है और पिछले दिनों कोरोना वायरस के दौरान भी अस्पतालों ने अहम भूमिका निभाई थी। निजी अस्पतालों ने सरकार के आदेशों के तहत काम किया था। डा. चावला ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, बस उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है।

बच्चों, बुजुर्गों और विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को रखना चाहिए ध्यान

सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं टी.बी. अस्पताल के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. निर्मल चंद काजल ने कहा कि बच्चों और बुजुर्गों को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी अपना ध्यान रखने की जरूरत है।

लोगों को किया जा रहा जागरूक

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डा. रजनीश शर्मा ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट के बारे में लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। लोगों को सतर्क रहना चाहिए। मास्क पहनना चाहिए और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *