• Tue. Jan 27th, 2026

शराब प्रेमियों के लिए अलर्ट! दिल्ली में 5 दिन तक नहीं मिलेगी शराब, बिक्री पर पूरी तरह बैन

20 जनवरी 2026 : दिल्ली में रहने वाले शराब पीने वालों के लिए यह खबर जानना बेहद जरूरी है। राजधानी में आने वाले महीनों में कुछ खास दिनों पर शराब की बिक्री पूरी तरह बंद रहेगी। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने 26 जनवरी से लेकर 31 मार्च 2026 तक कुल 5 दिन ड्राई डे घोषित किए हैं। इन तारीखों पर दिल्ली की सभी शराब की दुकानें, ठेके और वेंड पूरी तरह बंद रहेंगे। सरकार ने यह फैसला त्योहारों, धार्मिक अवसरों और राष्ट्रीय पर्वों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और भावनाओं का सम्मान करने के उद्देश्य से लिया है।

आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ड्राई डे के दिन पूरे शहर में शराब की खरीद-बिक्री पर रोक रहेगी। इन दिनों किसी भी दुकान या विक्रेता को शराब बेचने की इजाजत नहीं होगी।

 ये हैं ड्राई डे की तारीखें:
26 जनवरी – गणतंत्र दिवस
15 फरवरी – महाशिवरात्रि
21 मार्च – ईद-उल-फितर
26 मार्च – राम नवमी
31 मार्च – महावीर जयंती

होटलों को मिली सीमित छूट
सरकार ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि कुछ होटलों को आंशिक राहत दी गई है। एल-15 लाइसेंस वाले होटल केवल अपने यहां ठहरे विदेशी मेहमानों और होटल में रुके ग्राहकों को उनके कमरों में शराब परोस सकेंगे। हालांकि, होटल के बार, रेस्तरां या बाहरी लोगों को शराब पिलाने या बेचने की अनुमति नहीं होगी।

नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अगर कोई दुकान, बार या वेंड ड्राई डे के दिन चोरी-छिपे शराब बेचता पाया गया, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। इन दिनों पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें पूरे शहर में कड़ी निगरानी रखेंगी। दिल्ली सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *