28 अप्रैल 2025 : 30 अप्रैल दिन बुधवार को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा और सनातन धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्षय का अर्थ है जिसका कभी क्षय यानी नाश ना हो उसको अक्षय कहते हैं इसलिए इस तिथि को स्वंयसिद्ध मुहूर्त कहा जाता है. इस दिन किए गए किसी भी शुभ कार्य का फल लंबे समय तक मिलता है. साथ ही यह तिथि दिवाली के बाद माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बेहद शुभ मानी जाती है. इस दिन माता लक्ष्मी को घर पर बुलाने के लिए अक्षय तृतीया से एक दिन पहले कुछ चीजों को घर पर अवश्य ले आएं ताकि अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने के समय किसी भी तरह का कोई विघ्न ना आए. आइए जानते हैं किन चीजों को एक दिन पहले ही घर ले आएं.
अक्षय तृतीया से एक दिन पहले ले आएं ये चीजें
1- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया से एक दिन पहले घर में झाड़ू लेकर आएं और पूजन के समय झाड़ू को अवश्य रखें. झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि पूजन में झाड़ू का प्रयोग करने से माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं और घर में समृद्धि आती हैं.
2- अक्षय तृतीया से एक दिन पहले पीतल के बर्तन लाने चाहिए. पीतल का संबंध भगवान नारायण और देवताओं के गुरु बृहस्पति का प्रतीक माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन अगर आप पीतल के बर्तन का प्रयोग करते हैं तो कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और स्वास्थ्य व धन लाभ भी होता है.
3- अक्षय तृतीया से एक दिन पहले हो सके तो चांदी का एक सिक्का या बर्तन भी लेकर आएं. चांदी का संबंध चंद्रमा और शुक्र ग्रह से माना जाता है. लक्ष्मी पूजन में चांदी का सिक्का और बर्तन का प्रयोग करें. अगर चांदी के बर्तन में खीर का माता लक्ष्मी को भोग लगाएं तो आपके सभी दुख दूर होंगे और अक्षय लक्ष्मी की प्राप्ति भी होगी.
अक्षय तृतीया से पहले घर से निकाल दें ये चीजें
अक्षय तृतीया से पहले पूरे घर की साफ सफाई करें और बेकार की चीजों को घर से बाहर निकाल दें क्योंकि ये चीजें घर में नकारात्मकता लाती हैं और माता लक्ष्मी नाराज भी होती हैं. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया से पहले किन चीजों को घर से निकाल दें…
1- अक्षय तृतीया से पहले घर से टूटी फूटी झाड़ी घर से निकाल दें क्योंकि इससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
2- अक्षय तृतीया से पहले घर में अगर कोई सूखे पौधे या गमले हैं तो उनको निकाल दें. ऐसा होने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है.
3- अक्षय तृतीया से पहले घर में अगर फटे-पुराने कपड़े, खंडित मूर्तियां, टूटे-फूटे बर्तन, घड़ी या जूते-चप्पल मौजूद हों तो उनको निकाल दें. घर में इन चीजों के रहने से दरिद्रता आती हैं.
अक्षय तृतीया पर भूलकर भी ना लाएं ये चीजें
अक्षय तृतीया की तिथि माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बहुत शुभ मानी जाती है इसलिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ चीजों के बारे में बताया गया है कि इनको भूलकर भी घर में नहीं लना चाहिए.
1- अक्षय तृतीया के दिन घर में भूलकर भी लोहे के सामान जैसे बर्तन, औजार, फर्नीचर आदि नहीं लाने चाहिए. लोहे को अशुद्ध धातु माना जाता है, अगर आप लोहे को अक्षय तृतीया के दिन लाते हैं तो यह आपका संपूर्ण नाश कर सकता है.
2- अक्षय तृतीया के दिन काले रंग के कपड़े और कांटेदार पौधे नहीं लाने चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है और माता लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं.
3- अक्षय तृतीया के दिन घर में बासी या खराब खाना घर में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से अन्नदेवता का अपमान होता है और माता लक्ष्मी भी घर नही आतीं.
4– अक्षय तृतीया के दिन घर में कोई टूटी फूटी चीजें जैसे बर्तन, कांच, खिलौना आदि ना लाएं. ऐसा करना बहुत अशुभ माना जाता है.
