अकोला 07 जनवरी 2026 : प्राणघातक हल्ले में गंभीर रूप से घायल अकोला के कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता हिदायत पटेल का इलाज के दौरान निधन हो गया। अकोट तालुक्यातील मोहोळ में उनके खिलाफ राजनैतिक वैमनस्य के चलते हमला किया गया था।
हिदायत पटेल का स्थानीय पटेल परिवार के साथ लंबे समय से राजनैतिक विवाद चल रहा था। इसी विवाद में विरोधी गुट के एक युवक ने उन्हें चाकू से हमला किया। पेट और गर्दन पर गंभीर चोटों के कारण उन्हें पहले अकोट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अकोला स्थानांतरित किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हिदायत पटेल अकोला जिले के राजकारण में बड़ा नाम थे। 2014 की लोकसभा चुनाव में वे कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार रहे और दूसरे स्थान पर रहे। वे अकोला जिला सहकारी बैंक के संचालक और अकोट कृषि उत्पादन बाजार समिति के पदाधिकारी भी थे। उनकी हत्या के बाद जिले में हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
हत्याकांड के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहोळ पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। गांव में फिलहाल तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
