• Fri. Dec 5th, 2025

राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग, अजय राय ने अमित शाह को लिखा पत्र

22 अगस्त 2025 : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के अध्यक्ष अजय राय ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हाल में हुए हमले का हवाला देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पार्टी नेता राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाए जाने का आग्रह किया है। शाह को लिखे पत्र में अजय राय ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को नागरिकों के लिए सुलभ रहना चाहिए, लेकिन उनकी सुरक्षा भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। 

राय ने कहा, ‘‘हमारे नेता और लोकसभा में माननीय विपक्ष के नेता राहुल गांधी की व्यक्तिगत सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। गांधी कांग्रेस और भारतीय राजनीति के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। पिछले वर्षों में उन्होंने जनता से सीधा संवाद स्थापित करने वाले कई कार्यक्रमों का नेतृत्व किया है, जिनमें भारत जोड़ो यात्रा और लोकसभा चुनाव अभियान आदि प्रमुख हैं।” 

उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में, राहुल गांधी बिहार में जन अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें लाखों नागरिक उनके विचारों को सुनने और देखने के लिए एकत्र हो रहे हैं। इन परिस्थितियों में यह उचित होगा कि राहुल गांधी को सर्वोच्च स्तर की व्यक्तिगत सुरक्षा प्रदान की जाए।” 

उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के कई सदस्य आतंकवाद से संबंधित हिंसा का शिकार हो चुके हैं, ऐसे में राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाया जाना आवश्यक है। यह मांग दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर एक जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान हुए हमले के एक दिन बाद की गई है। गुप्ता पर बुधवार सुबह सिविल लाइंस इलाके में उनके कार्यालय में ‘जन सुनवाई’ कार्यक्रम के दौरान हमला किया गया। उनके कार्यालय ने इस हमले को ‘‘उनकी हत्या की एक सुनियोजित साजिश” का हिस्सा बताया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *