• Fri. Dec 5th, 2025

आगरा: जंगल में बहाया गया 5000 लीटर दूध, हैरान कर देने वाली घटना

13 जुलाई 2025 : यूपी के आगरा में मिलावटी दूध पीने से दो मासूम बच्चों की मौत के बाद प्रशासन ने तुरंत सख्त कदम उठाए है। घटना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक बड़ा कदम उठाया। शनिवार को विभाग की टीम ने आगरा-बाह मार्ग पर एक टैंकर से 5000 लीटर नकली दूध जब्त किया, जिसे मौके पर ही सड़क पर बहाकर नष्ट कर दिया गया। इस पूरी कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

टैंकर से लाया जा रहा था 5000 लीटर मिलावटी दूध

खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त महेंद्र श्रीवास्तव के अनुसार, पकड़े गए दूध के टैंकर में बिना थर्मोस्टेट के दूध भरा हुआ था। प्रारंभिक जांच में यह दूध नकली और मिलावटी पाया गया। टैंकर का नंबर UP 80 GT 8088 है, जिसे मध्य प्रदेश के कैलारस मुरैना की त्यागी डेयरी से भेजा गया था। टैंकर चालक रविंद्र रावत ने बताया कि वह दूध को आगरा में बेचने के लिए ला रहा था।

पकड़े गए दूध की मात्रा 5000 लीटर थी, जिसकी अनुमानित कीमत 1.25 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल FSDA (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) की टीम ने दूध के नमूने जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद डेयरी संचालक सुखेंद्र त्यागी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।    

बच्चों की मौत बनी कार्रवाई की वजह

इस सख्त कार्रवाई की वजह बना वह दर्दनाक मामला, जिसमें आगरा के कागारौल क्षेत्र में दूध पीने के बाद दो मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। मृत बच्चों में एक 11 महीने का अवान और दूसरी दो साल की माहिरा शामिल हैं। परिजनों के अनुसार, दोनों बच्चों को जो दूध पिलाया गया वह जगनेर की बच्चू डेयरी से खरीदा गया था। इसी डेयरी पर भी खाद्य विभाग ने छापा मारा और नमूने इकट्ठा किए हैं।

खाद्य विभाग की चेतावनी

खाद्य विभाग ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में भी इस तरह की मिलावट सामने आती है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की मौत ने शहरवासियों को झकझोर दिया है और यह घटना यह दर्शाती है कि अब दूध जैसी जरूरी चीज में भी मिलावट का खतरा बढ़ता जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि दूध की गुणवत्ता को लेकर अब सख्ती बरती जाएगी और नियमित जांच अभियान चलाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *