• Fri. Dec 5th, 2025

मोहाली के बाद इन शहरों में भी ई-चालान शुरू, वाहन चालक रहें सतर्क!

मोहाली 08 मार्च 2025मोहाली शहर की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से ई चालान शुरू हो गए हैं। वीरवार को ही 17 प्वाइंट्स पर 2 घंटे के अंदर ही 1160 वाहनों ने ट्रैफिक वायलेशन किया। सबसे ज्यादा रैड लाइट जंप और बिना हैलमेट के हैं। शहर में इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी (आई.टी.एम.एस.) लागू करने से पहले एक हफ्ते तक ट्रायल किया गया। इस ट्रायल में पता चला कि एक हफ्ते में 34 लाख गाड़ियां निकलीं तो इनमें 2 लाख वाहनों ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की। 

आने वाले दिनों में अब खरड़, जीरकपुर और डेराबस्सी में भी सी.सी.टी.वी. कैमरे लगातार ट्रैफिक वायलेशन पर नियंत्रण किया जाएगा। अब, ई-चालान शुरू होने के दूसरे दिन वीरवार को डी.एस.पी. ट्रैफिक करनैल सिंह ने बताया कि अब लोग लाइट प्वाइंट पर नियमों की पालन करते हुए नजर आ रहे हैं। करनैल सिंह ने लोगों से अपील की कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करे ताकि खुद और दूसरे वाहन चालकों को भी सुरक्षित रखें। 

नियम तोड़ने वालों की संख्या जानने के लिए एक हफ्ते तक ट्रायल किया 

इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम योजना के तहत चालान शुरू किए जाने से पहले कैमरों की मदद से ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों की संख्या जानने के लिए एक हफ्ते तक ट्रायल किया गया। एक सप्ताह के दौरान शहर में 2 लाख लोगों ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ा। यह आंकड़ा ही अपने आप में बताता है कि मोहाली में वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने में पीछे नहीं है। अब ई चालान के बाद देखना यह है कि आखिर चालान के डर से लोग नियमों का पालन करने में कितनी रुचि दिखाते हैं। 

पहले चरण में 17 प्वाइंट पर लगे हैं कैमरे 

मोहाली और इसके साथ लगती कुल 17 जगहों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं। इन जगहों में चावला चौक क्रॉसिंग, फेज-3 और 5 क्रॉसिंग, माइक्रो टावर फेज-2 और 3ए क्रॉसिंग, मैक्स हास्पिटल, सन्नी एन्क्लेव आइसर चौक, एयरपोट चौक, चीमा ब्रोइलर चौक, लांडरां लोकेशन, सैक्टर-105 और 106 की विभाजित सड़क, डेयरी टी प्वाइंट, लांडरां बनूड़ रोड, पंजाब अपार्टमेंट क्रॉसिंग सैक्टर-89, टी प्वाइंट सैक्टर 90 और फेज 8बी, फेज-7 क्रॉसिंग, नजदीक टी. डी. आई. गिलको गेट, फ्रैंको लाइट्स, एयरपोर्ट चौक टू जीरकपुर रोड शामिल है। आने वाले समय में खरड़, जीरकपुर, डेराबस्सी में इस योजना के दूसरे चरण के तहत कैमरे लगाकर इसका विस्तार पूरे जिले में किया जाएगा।

लाइट जंप, विदाऊट हैलमेट के सबसे ज्यादा चालान 

पहले चरण में अभी सभी चिन्हित 17 प्वाइंट्स पर रैड लाइट जंप, ओवर स्पीड, ट्रिप्पल राइडिंग और रांग वे चलने वालों के चालान किए जा रहे है। बाकी वायलेशन के चालान भी आने वाले दिनों में काटे जाएंगे। प्रोजैक्ट के तहत कैमरों को इस तरकीब से लगाया गया है कि कैमरे ट्रैफिक वायलेशन करने वालों का तुरंत पता लगाकर उनके वाहन की फोटो क्लिक करके वायलेटर का चालान किया जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *