पंजाब 26 दिसंबर 2024 : कनाडा और अमेरिका के बाद अब खालिस्तानी समर्थकों द्वारा ऑस्ट्रेलिया में हंगामा करने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसका चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा था। इस दौरान मैच की शुरुआत से पहले ही खालिस्तानी और भारतीय समर्थक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर भिड़ गए।
इसकी एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जहां खालिस्तानी झंडा लेकर कुछ लोग भारत विरोधी नारे लगा रहे जिनका भारतीयों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इस मामले में विक्टोरिया पुलिस ने लोगों को मौके से हटाया। पता चला है कि खालिस्तानी समर्थकों के पास मैच की टिकट भी नहीं थी वह मौके पर सिर्फ हंगामा करने आए थे। इस दौरान पुलिस द्वारा मौके पर ही स्थिती पर काबू पा लिया गया।
