• Fri. Dec 5th, 2025

वृंदावन में ACP की थार ने प्रॉपर्टी डीलर को कुचला, मामला सनसनीखेज

फरीदाबाद 23 सितंबर 2025 सैक्टर-12 टाऊन पार्क के पास थार चालक ने खाना लेने गए प्रॉपर्टी डीलर को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सैक्टर-16 स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज की दौरान मौत हो गई। जांच में पाया कि थार ए.सी.पी. सराय राजेश लोहान के नाम पर पंजीकृत है।

नंगला एन्क्लेव भाग-2 की गली नं 9 निवासी विक्की कुमार ने बताया कि उसका भाई मनोज कुमार प्रॉपर्टी डॉलर था। वह अपने दोस्त अनिल राणा, प्रवेश, राहुल, अमन, शिवम और नवदीप के साथ रविवार को वृंदावन गया था। रात को करीब 1 बजे सभी सैक्टर १ स्थित प्रवेश के आफिस पर पहुंचे। जहां से मनदीप और अमन बाइक लेकर सैक्टर 12 स्थित धर्मा ढाबे पर खाना लेने चले गए। सैक्टर-12 कट के पास पहुंचने पर बाइक की धार चालक ने टक्कर मारने का प्रयास किया।

इसको लेकर दोनों दोस्तों ने धार चालक का विरोध जताया जिस पर थार में बैठे 4 युवकों ने दोनों से गाली-गलौच शुरू कर दी। विवाद खत्म करने के लिए दोनों दोस्त अपनी बाइक लेकर आगे बल दिए। बताया जाता है कि धार चालक ने पीछे से आकर बाइक में टक्कर मारने का प्रयास किया।

इस पर अमन ने बाइक को सड़क की साइड में लगा लिया। फिर थार सवार युवक दोनों युवकों को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। अमन व मनदीप को खोजते हुए मनोज अपने दोस्तों के साथ सैक्टर-12 ढाबे के पास पहुंचा जहां मनदीप ने मनोज और अपने दोस्तों को पूरी कहानी बताई। इसके बाद मनोज अपने साथियों के साथ गाडी पर धार सवार को खोजने के लिए टाऊन पार्क की तरफ चले गए। मनोज के दोस्तों के अनुसार यहां टाऊन पार्क के सामने ओजोन पार्क के पास बार चालक स्टंट कर रहा है। मनोज ने अपनी गाड़ी से उतरकर बार के सामने आकर उसको रोकने का प्रयास किया तो चालक ने उसको ही कुचल दिया। इसके बाद थार चालक फरार हो गया।

परिवार का आरोप है कि धार को पुलिस विभाग के ए.सी.पी. की लड़का चला रहा था। पुलिस पर भी मामले को दबाने का आरोप लगाया जा रहा है। इस बात को लेकर दिनभर परिवार के लोग बी. के. अस्पताल में हंगामा करते रहे। थाना सेंट्रल पुलिस ने हत्त्या का केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार मामले की जांच कर रहे हैं। इधर परिवार ने पुलिस को मंगलवार सुबह 9 बजे तक आरोपी को गिरफ्तार करने का समय दिया है। उसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम हाऊस से लेकर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *