• Wed. Jan 28th, 2026

कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया

लुधियाना 30 नवंबर 2025दिल्ली पुलिस के स्पैशल सैल की तरफ से लुधियाना के एक जिम से गिरफ्तार किये गए गैंगस्टर बंधू मान सेखों पर मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के केप्स कैफे पर फायरिंग करने सहित एक्सटॉर्शन के कई मामले दर्ज हैं। 25 नवम्बर को दिल्ली पुलिस के स्पैशल सैल द्वारा लुधियाना पुलिस की मदद से सबसे पहले गांव जवद्दी में बंधू मान की तलाश को लेकर छापेमारी की गई थी लेकिन बाद में उसे एक जिम के बाहर से एक कार में गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से जिज्ञाना पिस्तौल, 2 लाख नकद और अन्य सामान बरामद किया गया है। 

कुछ वर्ष पहले फर्जी पहचान से कनाडा जा चुका बंधू मान कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग का प्रमुख हैंडलर था जो भारत से कनाडा तक ऑर्गेनाइज्ड क्राइम सिंडिकेट चला रहा था। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के शहर सरी स्थित ‘केप्स कैफे’ पर फायरिंग करने के मामले में उसकी प्रमुख भूमिका रही थी और कनाडा पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को फायरिंग मामले में उपयोग की गई एक गाड़ी मिली थी । इससे पहले कि पुलिस बंधू मान तक पहुंचती उसने चुपचाप कनाडा छोड़ दिया और भारत आ गया जिसकी सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में जुट गई और आखिरकार उसे 25 नवम्बर को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया गया।

मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला और बाबा सदीकी हत्याकांड सहित कई बड़ी संगीन वारदातों में सलिप्त गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग जो पहले लॉरैंस बिश्नोई के साथ थे और अब अलग से अपना गैंग चला रहे हैं, के खासमखास में शुमार बंधू मान की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस कड़ी पूछताछ में जुट गई है जिसकी गिरफ्तारी के बाद कपिल शर्मा कैफे, सलमान खान के घर पर फायरिंग जैसी बड़ी घटनाओं सहित अन्य मामलों संबंधी अहम जानकारी सहमने आनी तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *