• Fri. Dec 5th, 2025

“श्री दरबार साहिब लंगर हॉल में सेवादार के साथ हादसा”

3 अगस्त 2024 : श्री दरबार साहिब में हर रोज लाखों की गिनती में श्रद्धालु नतमस्तक होने आते हैं और यहां आकर सेवा करते हैं। इस दौरान गत दिन श्री दरबार साहिब एक श्रद्धालु बलबीर सिंह पुत्र खजान सिंह निवासी गांव लाहिल तहसील धारीवाल जिला गुरदासपुर नतमस्तक होने आया था और उसके बाद वह सेवा करने के लिए श्री गुरु रामदास जी लंगर हॉल में चला गया। जहां उसके साथ बड़ा हादसा हो गया।     

जानकारी के अनुसार बलबीर सिंह जब सेवा कर रहा था तो पैर फिसलने के कारण वह कड़ाहे में गिर गया। इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अस्पताल श्री गुरु रामदास अस्पताल नजदीक गुरुद्वारा शहीदगंज साहिब ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे 70% घायल बताया। फिलहाल वह खतरे से बाहर है और उसका इलाज किया जा रहा है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *