मुल्लांपुर दाखा 27 फरवरी 2025 : नेशनल हाईवे पर बैंक मैनेजर से बड़ी वारदात होने की सूचना मिली है। जिला लुधियाना में लूट की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, इसी बीच लुधियाना-मुल्लांपुर नेशनल हाईवे पर बद्दोवाल के निकट अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने एक बैंक मैनेजर को लूट का शिकार बनाया है। इस दौरान लुटेरें बैंक मैनेजर से उसका मोबाइल फोन और नकदी से भरा पर्स छीन कर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही दाखा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एयरफोर्स हलवारा में स्थित बैंक मैनेजर अमित कुमार निवासी अकालगढ़ थाना सुधार अपनी ड्यूटी पर लुधियाना से हलवारा जा रहे थे कि बद्दोवाल के पास उनके मोबाइल पर किसी ने कॉल की, जिस पर उन्होंने मोबाइल उठाया और सुनने लगे। मौके पर पहुंचे लुटेरों ने पहले उसका मोबाइल छीना और फिर जबरन उसका पर्स छीन लिया और फरार हो गए।
