6 अक्टूबर 2024 : बीते दिनों धर्मकोट में नगर कीर्तन के दौरान पालकी साहिब में करंट आने से घटे दर्दनाक हादसे की वीडियो सामने आई है। इस कारण कम से कम 8-9 लोग करंट की चपेट में आ गए थे। इनमें से 2 की दर्दनाक मौत हो गई थी। अब इस हादसे की वीडियो सामने आई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे संगत में से कुछ लोग अचानक गिर गए।
मोगा के कस्बा धर्मकोट के गांव कोट सदर खां में नगर कीर्तन के दौरान बीते कल पालकी साहिब बिजली की तारों से टकराने से पालकी साहिब में करंट आ गया था। इस कारण कई लोगों को करंट के झटके लगे थे। इस हादसे में एक महिला और एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और पांच से छह व्यक्तियों को घायल हालत में कोट इसे खां के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आज दूसरे दिन इस दर्दनाक हादसे की वीडियो भी सामने आई है। इसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह करंट लगने के कारण कुछ लोग जमीन पर गिरते नजर आ रहे हैं।
