पटियाला 06 नवम्बर 2024 : मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को माननीय अदालत द्वारा जमानत पर रिहा करने के बाद आज केंद्रीय जेल पटियाला से बाहर आना था, लेकिन कागजी कार्रवाई पूरी न होने के कारण वे अभी जेल से बाहर नहीं आ सके। उन्हें कल बुधवार को जेल से रिहा किया जाएगा।
प्रशासन के अनुसार विधायक गज्जन माजरा को रिहा करने के लिए की जाने वाली कागजी कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी। इसकी पुष्टि उनके सुपुत्र रूबल गज्जन माजरा ने जेल के बाहर की। उनके साथ काफी बड़ी संख्या में उनके हलके से गज्जन माजरा के समर्थक भी पहुंचे हुए थे, जिन्हें आज निराशा ही हाथ लगी। रूबल गज्जन माजरा ने बताया कि कल जेल प्रशासन की तरफ से उनको रिहा कर दिया जाएगा।
उन्होंने इस केस को केंद्र की भाजपा सरकार की साजिश बताया और कहा कि राजनीतिक बदलाखोरी के कारण इस तरह केस दर्ज नहीं करने चाहिए। यहां यह जिक्रयोग है कि विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा पिछले काफी समय से मनी लांड्रिंग केस में केंद्रीय जेल पटियाला में बंद हैं और उनकी नीचली की अदालतों से जमानत की आर्जियां रद्द हो चुकी थीं और अब माननीय पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने उनको जमानत दे दी है।
