लुधियाना 19 नवम्बर 2024 : लुधियाना के AAP के एक नेता द्वारा गत दिनों हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के मामले में सोमवार को आम आदमी पार्टी के नेता ने अपना स्पष्टीकरण दिया और साथ ही पुलिस विभाग से माफी मांगी। उनका कहना है कि ये वीडियो पांच साल पुरानी थी।
लुधियाना के लाडोवाल के अधीन आने वाले गांव तलवंडी कलां के आम आदमी पार्टी नेता नछतर सिंह लक्की ने पूरे मामले पर सफाई देते कहा कि सोशल मीडिया पर हथियार के साथ जो वीडियो अपलोड हुई थी, वह उनके द्वारा नहीं, बल्कि घर में एक छोटे बच्चे द्वारा गलती से अपलोड हो गई। कुछ समय बाद जैसे ही उन्हें इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया से उक्त वीडियो को हटा दिया था।
