• Fri. Dec 5th, 2025

सुनहरे भविष्य के लिए अमेरिका गया पंजाब का युवक, हुआ कुछ ऐसा…

सुल्तानपुर लोधी 24 अप्रैल 2025: पंजाब के एक और युवक की अमेरिका में दर्दनाक मौत होने की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, सब डिवीजन सुल्तानपुर लोधी वासी एक युवक की अमेरिका में सड़क हादसे दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरमिंदर सिंह (31 वर्ष) पुत्र जरनैल सिंह वासी गांव भागोअराइयां के रूप में हुई है। इस दुखद खबर से मृतक के परिवार और गांव में शौक का माहौल है।

जानकारी अनुसार गुरविंदर सिंह उर्फ गुरविंदर चीमा अपने उज्ज्वल भविष्य और रोजगार की तलाश में 2018 में विदेश गया था। लेकिन बीते दिनों अचानक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। मृतक युवक गुरविंदर सिंह अभी अविवाहित था और परिजन उसकी उम्र के हिसाब से उसकी शादी कराने की सोच रहे थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। जिस उम्र में घर में शहनाई बजने की उम्मीद थी, उस उम्र में इस युवक की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि गुरविंदर सिंह अमेरिका के रिडले शहर में शाम के समय टहल रहा था, तभी पीछे से आ रहे दो वाहनों ने लापरवाही से उसे टक्कर मार दी। जिससे गुरमिंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि उन्हें तुरंत एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दुखद खबर के बाद क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों ने परिवार से शोक व्यक्त किया तथा प्रभु से अरदास की है कि इस दुःख की घडी में परिवार को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *