• Fri. Dec 5th, 2025

पैदल जा रहे युवक को यूं खींच ले गई मौत, सड़क पर ही हुई मौत

इस्माईलाबाद 28 दिसंबर, 2024:  तलहेड़ी लिंक रोड पर कार की टक्कर लगने से पैदल जा रहे युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त कुलदीप सिंह (35) निवासी तलहेड़ी के रूप में हुई। कुलदीप सिंह खेतीबाड़ी करता था। 

थाने में दर्ज शिकायत में कश्मीर सिंह निवासी तलहेड़ी ने बताया कि वह अपने गांव के शमशान घाट के पास मौजूद था। उसी समय गांव का ही कुलदीप सिंह टिकरी गांव की तरफ से पैदल अपने घर की तरफ आ रहा था। उसी समय पीछे से आई कार ने कुलदीप सिंह को सीधी टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लोगों की मदद से कुलदीप को पिहोवा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *