• Fri. Dec 5th, 2025

टहल रहे युवक की गोली मारकर ह’त्या, बाइक सवार नकाबपोश फरार

पलवल 25 मार्च 2025 पलवल के गांव मित्रोल में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मुंडकटी थाना पुलिस मौके पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामले में एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीती रात पलवल के गांव मित्रोल मे सुनील नामक युवक घर पर खाना खाने के बाद बाहर टहल रहा था। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर 2 नकाबपोश बदमाश आए और आते ही सुनील पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुनील ने बदमाशों से बचने के लिए एक घर मे छिपने का प्रयास किया। जहां बदमाशों ने सुनील की गोलियां से भूनकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। 

घर में घुसकर जान बचाने की थी कोशिश

प्रत्यक्षदर्शी मकान मालिक ने बतया कि गोलियां की आवाज सुनकर वह घर से बाहर निकले तो देखा कि सुनील पर दो युवक गोलियां चला रहे थे। वह लहूलुहान अवस्था मे उनके आगे भाग रहा था और भागते-भागते वह उनके घर मे घुस आए। इसके बाद बदमाश भी उनके घर मे घुस आए और गोलियों से भूनकर सुनील की हत्या कर दी। आरोपियों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उन्होंने घर मे छुपकर जैसे तैसे अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। 

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस

वहीं इस मामले में डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनील का गांव निवासी राजू से पहले से झग़डा चला रहा है और दोनों पर मुकदमे भी दर्ज है। बीती रात राजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी है। जिस सबंध में मुंडकटी थाने में एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *