• Wed. Jan 28th, 2026

पंजाबियों के लिए अगले 3 दिन कठिन, मौसम को लेकर जारी हुई चेतावनी

पंजाब 15 अप्रैल 2025 पंजाब के लोगों को आने वाले 3 दिनों के दौरान बेहद मुश्किल होने वाली है। दरअसल, मौसम विभाग द्वारा 16 से 18 तारीख तक बड़ी चेतावनी जारी की है।

विभाग के अनुसार 16, 17 और 18 तारीख को पंजाब भर में लू चलने की चेतावनी जारी की है। विभाग द्वारा इसके साथ ही 18 तारीख को कुछ इलाकों में बिजली, तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।  विभाग ने इन 3 दिनों के लिए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने हीट एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों को तेज धूप के दौरान घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। इसके अलावा सभी सरकारी अस्पतालों में लू से प्रभावित मरीजों के लिए बिस्तर आरक्षित कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *