• Tue. Jan 27th, 2026

पंजाब के नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसा

खन्ना 30 जनवरी 2025 : लुधियाना जिले के खन्ना में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा  होने की  खबर  सामने आ रही है। दरअसल,  यहां  गन्ने के ढेर के नीचे दबने से 2 किसानों की मौत हो गई। उक्त हादसा ट्रैक्टर-ट्रॉली के  बेकाबू होने के कारण हुआ। मृतकों की पहचान गुरदीप सिंह (35) निवासी माजरी (पायल) और दीदार सिंह (45) निवासी माजरी के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के शवों को सिविल अस्पताल खन्ना के शवगृह में रखवाकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

रस्सी टूटने से संतुलन बिगड़ा
जानकारी के अनुसार बुधवार रात गुरदीप सिंह अपने पड़ोसी माजरी निवासी दीदार सिंह के साथ गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में खन्ना के अमलोह रोड स्थित गन्ना मिल में जा रहे थे। जैसे ही ये लोग बहोमाजरा पहुंचे तो गन्ने के ढेर की रस्सी टूट गई। जिससे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और इस दौरान ट्रैक्टर घूमकर रेलिंग पर चढ़ गया। ढलान के कारण गन्ना दोनों किसानों पर गिर गया।

घटनास्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूर तैनात सड़क सुरक्षा बल की टीम घटनास्थल पर पहुंची। सब इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि राहगीरों की मदद से उन्होंने गन्ने के ढेर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। गुरदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दीदार सिंह को इलाज के लिए खन्ना सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था तो रास्ते में उनकी भी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *