जम्मू 20 मार्च 2025 : माता के भक्त अकसर मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के इच्छुक रहते हैं। ऐसे में यदि श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिल जाएं तो उसे यात्रा करने में और आसानी होती है। इसी के चलते अब IRCTC ने एक नया टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज के अंतर्गत आपको कम पैसे में माता रानी के दर्शन करने को मिलेंगे।
जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने एक नया टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस पैकेज का नाम MATA VAISHNO DEVI EX DELHI (WEEKDAY) है। इस पैकेज के अंदर आने वाली ट्रेन को आप किसी भी दिन बुक कर सकते हैं। यह ट्रेन आपको शनिवार और रविवार को छोड़कर बाकी हर दिन कटरा लेकर जाएगी। भारत के किसी भी राज्य से आप इस ट्रेन को बुक कर सकते हैं।
क्या है पैकेज
उक्त पैकेज 4 दिन और 3 रातों का है। इस पैकेज में आपको ट्रेन से सफर करने की सुविधा मिलती है। उक्त ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस (3 AC) है जिसकी ट्रेन संख्या 12425 है। इस पैकेज में आपको कैब की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही आपके खाने-पीने और रहने का इंतजाम भी शामिल है यानि कि इस पैकेज में आपका रहना और खाना-पीना फ्री में होगा।
क्या है रूट प्लान
राजधानी एक्सप्रेस रात 8:40 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलेगी और अगली सुबह 5 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। कटरा तक सभी यात्रियों को कैब द्वारा ले जाया जाएगा। फिर सरस्वती धाम से यात्रा पर्ची लेने के बाद होटल ताज विवांता में चैक-इन किया जाएगा। इसके बाद सभी का होटल में नाश्ता होगा। नाश्ते के बाद गाड़ी यात्रियों को बाणगंगा तक लेकर जाएगी। वहां से चलकर यात्री माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे और उसी शाम होटल में वापस आकर डिनर करेंगे।
इसके बाद अगली सुबह नाश्ते के बाद दोपहर 12 बजे चैक-आउट होगा। जम्मू रेलवे स्टेशन जाने से पहले सभी यात्रियों को रघुनाथ जी मंदिर, बागे बहू, कांड कंडोली मंदिर के दर्शन करने का भी मौका मिलेगा। इसके बाद शाम को 6:30 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन से ट्रेन निकलेगी जो अगले दिन सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रूकेगी।
पैकेज की कीमत
इस पैकेज की कीमत बेहद कम है। अगर आप अकेले घूमने जाना चाहते हैं तो आपके 10770 रुपये लगेंगे। वहीं 2 लोगों के लिए इस पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 8100 रूपये है। 3 लोगों के साथ घूमने जाना चाहते हैं तो प्रति व्यक्ति 6990 रुपये देने पड़ेंगे। बच्चों की बात करें तो उनकी पैकेज फीस बैड के साथ 6320 रुपये और बिना बैड के 5255 है। पैकेज से जुड़ी अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वैबसाइट पर जा सकते हैं।
