• Fri. Dec 5th, 2025

राधा स्वामी डेरा ब्यास संगत के लिए खास दिन, जानें क्या है ख़ास

पंजाब 04 फरवरी 2025 राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए जरूरी खबर  है। दरअसल, जो NRI संगत नामदान के लिए इच्छुक हैं, उनके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 फरवरी, शुक्रवार को डेरा ब्यास में आयोजित की जाएगी।  सभी संगत से अनुरोध है कि समय का ध्यान रखते हुए इस कार्यक्रम में भाग लेकर बाबा जी के सत्संग का लाभ उठाएं।

वहीं आपको बता दें कि फरवरी माह में होने वाले भंडारे का शेड्यूल जारी हो गया है, जिसें पहला भंडारा 9 फरवरी, रविवार, सुबह 10:00 बजे दूसरा भंडारा 16 फरवरी, रविवार, सुबह 10:00 बजे जबकि  तीसरा भंडारा 23 फरवरी, रविवार सुबह 10:00 बजे आयोजित होगा।  बता दें कि इससे पहले डेरा ब्यास में VIP कल्चर खत्म कर दिया है। 

अब राधा स्वामी सत्संग ब्यास (RSSB) ने अपने डेरे में वीआईपी कल्चर को खत्म करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस कदम का उद्देश्य संगत में सभी श्रद्धालुओं को समान महत्व देना और आध्यात्मिक एकता को बढ़ावा देना है। अब से, सत्संग के दौरान कोई विशेष बैठने की व्यवस्था नहीं होगी और सभी श्रद्धालु समान स्थान पर बैठेंगे। यह निर्णय एकता और समानता की भावना को प्रोत्साहित करेगा, और संगत ने इसे एक सराहनीय कदम बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *