सुल्तानपुर लोधी 29 मार्च 2025 : कपूरथला में सुल्तानपुर लोधी रोड पर रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) के पास स्थित झुग्गियों में कल देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटों के साथ ही झुग्गियों में रहने वाले लोगों की चीखें भी आने लगीं। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन भूलाना चौकी पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, लेकिन फिर भी करीब 65 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं।
इसकी पुष्टि चौकी भूलन के इंचार्ज एएसआई देविंदर पाल ने की है और उन्होंने बताया कि इसमें अब तक 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां इस्तेमाल की गई हैं। जानकारी के अनुसार रात करीब 9.30 बजे आरसीएफ के पास झुग्गियों में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही आरसीएफ, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी और करतारपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग काफी भीषण थी। अग्निशमन विभाग की टीमें आग पर काबू पाने के लिए काम कर रही हैं।
गौरतलब है कि इन झुग्गियों में पहले भी ऐसी आग लग चुकी है। भुलाना चौकी इंचार्ज एएसआई दविंदर पाल ने बताया कि उनकी टीम और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की और आग को आगे फैलने से भी रोका। उन्होंने यह भी बताया कि लगभग 300 झोपड़ियों को बचा लिया गया है।
