• Fri. Dec 5th, 2025

हरियाणा में शिक्षकों के लिए नई क्रांति, पोस्टिंग की अवधि बढ़ी 10 साल तक

चंडीगढ़ 07 जून 2025: हरियाणा सरकार द्वारा स्थापित किए गए मॉडल संस्कृतिक स्कूलों और पीएमश्री स्कूलों में अब शिक्षकों की पोस्टिंग 10 वर्षों के लिए होगी। पहले शिक्षकों की नियुक्ति 5 वर्षों के लिए होती थी। सरकार ने इस अवधि का बढ़ाकर डबल कर दिया है। प्रबंधन सूचना प्रणाली (MIS) पोर्टल पर शुक्रवार को आवेदन का दौर शुरू हो गया।

स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षक एमआइएस पोर्टल पर 13 जून की रात 10 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। मॉडल संस्कृति और पीएमश्री स्कूलों में पढ़ाने के इच्छुक शिक्षकों की आफलाइन परीक्षा इस बार सेंटा (सेंटर फार टीचर एक्रीडेशन) की जगह हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड लेगा। प्राइमरी शिक्षकों को लिए लिखित परीक्षा 70 अंकों की होगी और 30 प्रतिशत अंक अकादमिक के मिलेंगे। अन्य सभी श्रेणी के शिक्षकों के लिए 60 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। 40 प्रतिशत अंक अकादमिक के होंगे।

स्थानांतरण में अकादमिक और परीक्षा में मिले अंकों के साथ एमआइएस पोर्टल का स्कोर आधार बनेगा। प्रदेशभर में कुल 468 मॉडल संस्कृति व पीएमश्री माध्यमिक उच्च विद्यालय और 1420 मॉडल संस्कृति प्राइमरी स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में रिक्त पदों पर तैनाती के लिए सभी नियमित व अतिथि अध्यापक, स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), कला अध्यापक (सीएंडवी) के साथ ही प्राइमरी शिक्षक और प्रधानाचार्यों, मुख्य अध्यापकों तथा मुख्य शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *