• Fri. Dec 5th, 2025

लूटपाट करने वाले ऑटो गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, ऐसे करते थे वारदात

लुधियाना 04 नवम्बर 2024 : रेलवे स्टेशन के बाहर से सवारियां उठाकर रास्ते में लूटपाट करने वाले ऑटो गैंग के एक मेंबर को थाना कोतवाली की पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों की पहचान ऑटो चालक सोनू निवासी फौजी कालोनी, अर्जुन निवासी माया नगरी गांव कासाबाद व तीसरे की पहचान नही हो पाई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल होने वाला ऑटो भी बरामद किया है। जांच अधिकारी सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि करीब 4 दिन पहले सुनील कुमार अपने भाई के साथ मामा को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गया था। सुनील मेहरबान इलाके में रहता है ओर मूल रुप से हरदोई (यू.पी) का रहने वाला है जो कि एक फैक्टरी में नौकरी करता है।

दीपावली के दिन मामा को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के बाद उसने एक ऑटो लिया। ऑटो चालक से 200 रुपए में भाड़ा तय करने के बाद वह अपने भाई के साथ ऑटो में बैठ गया। तभी 2 लोग और आकर ऑटो में बैठ गए। सोनू तेजी से ऑटो का भगा कर फिरोजपुर रोड़ चुंगी की तरफ ले गया और तेजधार हथियार की नोक पर 2 मोबाइल ओर 5 हजार की नगदी छीन ली। पीड़ित ने घटना की जानकारी थाना कोतवाली की पुलिस को दी।

जांच अधिकारी सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के निकट नाकाबंदी की। इसके बाद पुलिस ने गत रात्रि पुराने बस अड्डे, टायर मार्किट के निकट ऑटो चालक सोनू को धर दबोचा जबकि वारदात में शामिल अन्य 2 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस सोमवार को आरोपी सोनू को अदालत समक्ष पेश कर रिमांड हासिल करेगी। उससे पूछताछ के बाद खुलासा होगा कि आरोपी लुटपाट की कितनी वारदातों को अंजाम दे चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *