• Fri. Dec 5th, 2025

संयम गुप्ता के समर्थन में अग्रवाल समाज की बैठक, महिलाएं भी लेंगी प्रचार की कमान

कैथल 20 फरवरी 2025 सीवन नगर परिषद चुनाव में चेयरपर्सन पद के उम्मीदवार संयम गुप्ता को चुनाव चिन्ह “बस” मिलते ही उनके समर्थन में माहौल और मजबूत होता जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार शाम सीवन के रामा आश्रम में अग्रवाल समाज ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि संयम गुप्ता को जिताने के लिए समाज के पुरुषों के साथ अब महिलाएं भी घर-घर जाकर प्रचार करेंगी और वोट मांगेंगी।

 बैठक में समाज के गणमान्य सदस्यों ने एकजुट होकर पूरी ताकत से प्रचार अभियान में जुटने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और नगर के विकास के लिए संयम गुप्ता को चेयरपर्सन बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की जाएगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अग्रवाल समाज की एकजुटता और रणनीति चुनावी नतीजों पर कितना प्रभाव डालती है। संयम गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वे पूरे नगर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और किसी भी समाज या बिरादरी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि 36 बिरादरी को साथ लेकर नगर को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

संयम गुप्ता ने अपनी विकास योजनाओं को साझा करते हुए कहा कि नगर की प्रमुख समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा:
✔ सीवर और गली-नाली की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
✔ नगर को ग्रीन सिटी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
✔ हर वार्ड में साफ-सफाई और आधारभूत सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा।
✔ हर समाज और समुदाय को साथ लेकर नगर के विकास को गति दी जाएगी।

 :
अग्रवाल समाज का समर्थन, संयम गुप्ता का संकल्प

बैठक में समाज के प्रमुख लोगों ने संकल्प लिया कि वे संयम गुप्ता की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर गली-मोहल्ले में जाकर जनसंपर्क करेंगे। समाज का मानना है कि संयम गुप्ता का नेतृत्व नगर को नई दिशा देगा और वे अपने किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे।संयम गुप्ता ने इस समर्थन के लिए अग्रवाल समाज और नगरवासियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वे जनता की हर समस्या का समाधान करने के लिए पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *