• Fri. Dec 5th, 2025

खुद को FDA अधिकारी बताकर वसूली करता था शख्स, नासिक में खुला राज – कौन है ये दबंग?

06 अगस्त 2025 : नासिक के सातपूर क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति खुद को अन्न व औषध प्रशासन (FDA) का अधिकारी बताकर होटल, रेस्टोरेंट, टपरी और बीयर बार से खुलेआम वसूली कर रहा है। जानकारी के अनुसार, वह टपरीधारकों से ₹5,000 से ₹10,000 और बार-रेस्टोरेंट मालिकों से ₹20,000 से ₹50,000 तक की रकम धमकाकर वसूल रहा है।

सीसीटीवी फुटेज में यह व्यक्ति टोपी पहनकर अलग-अलग दुकानों पर जाते हुए दिखा है, लेकिन उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं है। व्यापारियों ने बदनामी के डर से कई बार पैसे देकर पीछा छुड़ाया है। FDA विभाग ने व्यापारियों से अपील की है कि वे इस फर्जी अधिकारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं। हालांकि, अब तक कोई भी व्यापारी सामने नहीं आया है, जिससे आरोपी की तलाश मुश्किल हो रही है।


दूसरा मामला: पूर्व नगरसेविका के पति ने शिक्षक पर तानी पिस्तौल
सोमवार रात नासिक के इंदिरानगर क्षेत्र में एक और गंभीर घटना सामने आई। भाजपा की पूर्व नगरसेविका के पति ने एक शिक्षक पर सिर्फ इसलिए पिस्तौल तान दी क्योंकि उसने उनके वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की थी।

यह मामला मंगलवार देर रात पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया, लेकिन शिकायतकर्ता का कहना है कि पुलिस ने इसे मामूली अपराध बताते हुए सिर्फ ‘अदखलपात्र’ (गैर-संज्ञेय अपराध) के रूप में दर्ज किया। शिकायतकर्ता ने पुलिस कमिश्नर, मुख्यमंत्री और भाजपा सेल को ई-मेल के जरिए भी अपनी शिकायत भेजी है।

इस मामले में यह भी सवाल उठ रहा है कि जिस व्यक्ति ने पिस्तौल तानी, उसके पास वैध हथियार लाइसेंस है या नहीं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर जमकर चर्चा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *