जालंधर 11 दिसंबर 2025 : जालंधर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में आज सुबह एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार टैन कॉफी नामक कैफे में में अज्ञात चोर साथ वाली बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से दीवार फांदकर अंदर घुस गए।
जानकारी के अनुसार चोर गल्ला तोड़कर करीब 40,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मॉडल टाउन जैसे हाई-प्रोफाइल इलाके में हुई इस वारदात से स्थानीय दुकानदारों और लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आसपास की दुकानों और बिल्डिंगों के कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और चोर की तलाश जारी है।
