मोगा 17 मार्च 2025 : पंजाब में लगातार एनकाउंटर की खबरें सामने आ रही हैं। अब मोगा पुलिस ने सुबह-सुबह एनकाउंटर किया है। जानकारी के मुताबिक मोगा पुलिस पर एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की। क्रॉस फायरिंग के दौरान बदमाश घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बदमाश से 32 बोर की पिस्टल भी बरामद हुई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों डाला गांव में एक पंचायत सदस्य के घर पर 2 युवकों ने दिनदहाड़े फायरिंग की थी। इसी मामले में उक्त बदमाश की पुलिस को तलाश थी, जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया। आपको यह भी बता दें कि पिछले दिनों जगराओं और लुधियाना पुलिस की भी बदमाश से मुठभेड़ हो चुकी है।
