• Tue. Jan 27th, 2026

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे फाजिल्का जैसे छोटे शहर में विशाल और प्रेरणादायक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन – राज्यपाल

फाजिल्का, 26 जनवरी : फाजिल्का में रविवार को एक गरिमामय, भावनात्मक और प्रेरणादायक कन्या सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया अपनी धर्मपत्नी श्रीमती अनीता कटारिया (प्रथम महिला, पंजाब) के साथ विशेष रूप से शामिल हुए।
इस समारोह में बेटियों के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया गया।यह आयोजन अबोहर रोड स्थित सिटी गार्डन पैलेस में सरहद सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं करण गिलहोत्रा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 251 नवजात कन्याओं और उनके परिवारों को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप बच्चियों और उनके अभिभावकों को साइकिल, कंबल, बेबी सूट, बेबी केयर किट, मदर केयर किट, गिफ्ट हैंपर सहित अन्य उपयोगी सामग्री भेंट की गई। इसके साथ ही समारोह में एक स्पेशल ड्रा भी निकाला गया, जिसमें 21 भाग्यशाली परिवारों को अलमीरा उपहार स्वरूप प्रदान की गई। कार्यक्रम में पंजाब गवर्नर के प्रमुख सचिव आईएस विवेक प्रताप, जिले के तीनों विधायक नरिंदरपाल सिंह सवना, जगदीप कंबोज गोल्डी और अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर विशेष रूप से मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

करण गिलहोत्रा फाउंडेशन के संस्थापक करण गिलहोत्रा ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमूह का स्वागत करते हुए कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं। अगर उन्हें समान अवसर, शिक्षा और सम्मान मिले, तो वे समाज और देश का नाम रोशन करती हैं। हमारा प्रयास है कि हर बेटी सुरक्षित, शिक्षित और आत्मनिर्भर बने। ”उन्होंने बताया कि फाउंडेशन भविष्य में भी कन्याओं, जरूरतमंद परिवारों और समाज भलाई के कार्यों को प्राथमिकता देता रहेगा। अपने संबोधन में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने इस आयोजन की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि उन्हें अत्यंत प्रसन्नता है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर बसे फाजिल्का जैसे छोटे शहर में इतने बड़े और प्रेरणादायक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा किबेटियां समाज की नींव होती हैं। जब हम बेटियों को सम्मान देते हैं, तो हम पूरे समाज को मजबूत करते हैं। ऐसे आयोजनों से लोगों की सोच बदलती है और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन की शुरुआत होती है। ”राज्यपाल ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने और बेटियों को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए सरकारी प्रयासों के साथ-साथ समाज की भागीदारी भी बेहद जरूरी है। उन्होंने आयोजक संस्थाओं को इस नेक पहल के लिए बधाई दी और इसे अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। इस अवसर पर सरहद सोशल वेलफेयर सोसाइटी प्रधान राकेश नागपाल ने कहा कि सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को केवल नारे तक सीमित न रखकर जमीनी स्तर पर मजबूत करना है।बेटियां किसी से कम नहीं हैं। समारोह के अंत में राकेश नागपाल द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। मंच संचालन पंकज धमीजा व रवि खुराना ने बखूबी किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों द्वारा स्वागत गीत, लोहड़ी गीत व गिद्दा प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *